जय मां ज्वालामुखी के जय कारो के साथ बच्चल सिंह रावत पर जताया विश्वास बने रहेंगे अध्यक्ष
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली।
ज्वालामुखी मंदिर समिति का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया जनता के द्वारा बच्चल सिंह रावत पर जताया विश्वास बने रहे अध्यक्ष पद पर । आपको बता दे कि ज्वालामुखी मंदिर समिति विनय खाल के द्वारा बच्चल सिंह रावत पूर्व प्रधानाध्यापक ग्राम खवाडा बासर को बसर की जनता के द्वारा तीसरी बार अध्यक्ष पद पर सुशोभित कर विश्वाश जताया है ।यह माता की ही कृपा है।
श्री रावत तीसरी बार ज्वालामुखी मंदिर समिति के अध्यक्ष के रूप में जनता के द्वारा चुने गए हैं। जिसमें क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है । इस मौके श्री रावत जी को क्षेत्र वासियों ने आगामी कार्यकाल के लिए शुभ कामनाएं व बधाई दी है ।
श्री रावत जी ने मां ज्वालामुखी मंदिर समिति के विकाश के लिए सभी सदस्यों के साथ मिला कर मंदिर के विकाश के लिए निरंतर ईमानदारी और लगन के साथ काम किया है। ज्वालामुखी मंदिर समिति की कार्यकारिणी इस प्रकार रही है :~
1 .अध्यक्ष पद पर श्री बच्चन सिंह रावत पूर्व प्रधानाध्यापक।
2 .उपाध्यक्ष श्री अमनदीप भट्ट ग्राम तिसरीयाडा
3 .मंत्री श्री सोहनलाल भट्ट ग्राम तिसरीयाडा बासर
4 .कोषाध्यक्ष श्री अमर सिंह राणा ग्राम चानी वासर
5 .संरक्षक श्री सत्यप्रसाद जोशी पूर्व सेवा निवृत अध्यापक सोला थाती कठूड एवं श्री शेर सिंह कोटवाल भूतपूर्व सैनिक ग्राम भैटी थाती कठूड के ज्वाला मुखी मन्दिर समिति के पदाधिकारी चयनित हुए है।