होटल की छत से कूदा युवक- मौत
विकासनगर । विकासनगर स्थित एक होटल की छत से एक युवक कूद गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। होटल के स्टाफ की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल व्यक्ति को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भर्ती करायां। जिसे डाक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर युवक को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस ने जांच की कार्यवाही शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति होटल बजाज भट्टा रोड कस्बा विकासनगर की छत से कूद जाने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पर तत्काल थाना विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची देखा कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में होटल बजाज के सामने रोड पर पड़ा हुआ है जिसको तत्काल प्राइवेट वाहन से उपजिला चिकित्सालय विकासनगर भिजवाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है।
मृतक की पहचान विशाल जोशी (30) पुत्र कुशवानंद जोशी निवासी ग्राम डेरिया पुरोला जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई। मृतक बजाज होटल के बगल में चौहान होटल में रुका हुआ था, जो अचानक अपने कमरे से निकलकर सीड़ियों से बजाज होटल के प्रथम तल पर चला गया, और नीचे कूद गया। मृतक ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस आत्म हत्या के कारणों का पता लगा रही है। कोतवाल राजेश शाह का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।