छोलिया नृतकों को ला रहा वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, चालक फरार
बागेर। कांडा के अंतर्गत राजस्व क्षेत्र जेठाई गांव के बंगचूड़ी से सनगाड़ गांव गई बारात की मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे ग्रामीण और एक छोलिया नृतक की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से चार घायलों का बागेर में इलाज चल रहा है जबकि दो को कांडा में भर्ती किया गया है। घटना के बाद वाहन चालक गोविंद सिंह फरार है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह जेठाई गांव के बंगचूड़ी से सनगाड़ गांव बारात गई थी। बारात में माणा गांव से छोलिया नृतकों को बुलाया गया था। रात्रि लगभग नौ बजे जेठाई से लगभग तीन किमी दूर कठुवापानी गधेरे के पास मैक्स संख्या यूके-02 टीए 0878 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। अन्य बारातियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी तथा राहत कार्य में जुट गए। छोलिया नृतक टीम के कलाकार कभड़ा गांव निवासी गोकुल राम (17) पुत्र भूपेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ग्रामीण महेश सिंह (40) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बंगचूड़ी ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों की मदद से प्रशासन द्वारा घायल कांडा तहसील के माणा निवासी नवीन राम, भगवान सिंह, पंकज कुमार, भूपेश राम तथा दिगोली निवासी मुकेश बोरा व बाजड़ निवासी चंचल राम को कांडा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया तथा नवीन राम, भगवान सिंह, पंकज कुमार व भूपेश राम को जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां से भी उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। नायब तहसील बीएस मटियानी ने बताया कि फरार चालक गोविंद सिंह की तलाश की जा रही है।