G-KBRGW2NTQN प्रदेश में कोरोना के 4785 नए मामले, 79 मरीजों की मौत – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में कोरोना के 4785 नए मामले, 79 मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण रफ्तार थोड़ी मंद पड़ी है मगर हर दिन अस्पतालों में सैंकड़ों मरीजों की मौत हो रही है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 3719 नए मामले मिले। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 136 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद 291005 हो गई है। इनमें से 202177 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को भी 3647 मरीज स्वस्थ हुए। सोमवार को डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 18, हिमालयन अस्पताल में 16, बेस अस्पताल भूपतवाला में 16, एम्स में 12 व इंदिरेश अस्पताल में 11 मरीजों की मौत हुई है।  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून में 752 नए केस मिले हैं। हरिद्वार में 464, चमोली में 449, ऊधमसिंह नगर में 410, टिहरी में 299, उत्तरकाशी में 229, रुद्रप्रयाग में 226, पौड़ी में 205, अल्मोड़ा में 200, पिथौरागढ़ में 180, चंपावत में 153, नैनीताल 106 व बागेर में 46 संक्रमित मिले हैं। वहीं देहरादून में 114, हरिद्वार में 41, नैनीताल में 55, पौडी में 18, उत्तरकाशी में 87, ऊधमसिंहनगर में 61व चम्पावत में 34, चमोली में 11, टिहरी में 47, रुद्रप्रयाग में 18, पिथौरागढ़ में 09, अल्मोड़ा में 19 व बागेर में 02 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के तीन और मरीज  मिले :  एम्स में सोमवार को ब्लैक फंगस के तीन और मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें देहरादून निवासी एक 37 वर्षीय व्यक्ति, ऊधमसिंहनगर की 35 वर्षीय महिला और बिजनौर यूपी निवासी एक 45 वर्षीय महिला शामिल है। इसके साथ एम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *