प्रदेश में कोरोना के 4492 नए मामले,110 की मौत
देहरादून । उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4492 नए मामले मिले और 110 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। सकारात्मक पहलू यह कि इस दौरान 7333 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख पार यानी 300282 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 216529 (72.11 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 73 हजार 172 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 5325 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है। आज भी 110 और संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। इनमें सबसे अधिक 58 मरीजों की मौत देहरादून जिले में हुई है। वहीं ऊधमसिंहनगर में 22, नैनीताल में 16, हरिद्वार में 11 और पौड़ी में छह संक्रमित मरीजों की मौत अलग-अलग अस्पतालों में हुई है। संक्रमित मरीजों की मौत का बढ़ता सिलसिला चिंता का सबब बना हुआ है। देहरादून में सबसे अधिक 874 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं नैनीताल में भी 621 और हरिद्वार में 548 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा चमोली में 363, पौड़ी में 356, ऊधमसिंहनगर में 341, रुद्रप्रयाग में 318, अल्मोड़ा में 292, चंपावत में 243, उत्तरकाशी में 199, टिहरी में 169, पिथौरागढ़ में 85 तथा बागेर में 83 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। मैदानी क्षेत्रों के बाद अब पर्वतीय जिलों में भी अधिक संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जितनी अधिक संख्या में सैंपल जांच को लैब भेजे जा रहे हैं उतने ही अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आ रही है।