G-KBRGW2NTQN ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से ठप रही आवाजाही – Devbhoomi Samvad

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से ठप रही आवाजाही

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच एक नया संवदेशनशील स्थान बन गया है। नरकोटा और सम्राट होटल के बीच बने इस खतरनाक स्थान पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे शुक्रवार को भी कई बार यहां हाईवे बाधित रहा। एनएच की मशीनें यहां हाईवे खोलने को मुस्तैद रही, मगर लगातार पत्थर गिरने के चलते काम प्रभावित होता रहा। हालांकि पत्थर रुकने के बाद मलबा हटाते ही कुछ समय आवाजाही भी होती रही।
राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नरकोटा और सम्राट होटल के बीच में पहाड़ी से पत्थर एवं मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। बारिश होने पर यहां स्थिति और भी खतरनाक हो गयी है। लोनिवि एनएच श्रीनगर द्वारा लगातार यहां मशीनें तैनात की गई हैं, मगर बोल्डर गिरने के कारण जेसीबी काम नहीं कर सकी। जबकि सुबह कुछ समय पत्थर गिरने का सिलसिला रुका तो फिर कुछ वाहनों की आवाजाही कराई भी गई, लेकिन बाद में वाहनों को तिलवाड़ा घनसाली टिहरी होते हुए आवाजाही करने को कहा गया। एनएच के एई राजेश शर्मा ने बताया कि हाईवे बंद नहीं है। ऊपरी पहाड़ी से पत्थरों का गिरना लगातार जारी है, जिससे काम नहीं हो सका। दूसरी ओर निरंतर बारिश से भी व्यवधान पैदा होता रहा। उन्होंने बताया कि मौके पर जेसीबी मुस्तैद की गई है, जैसे ही पत्थरों का गिरने का क्रम बंद होगा मार्ग खोल दिया जाएगा। यह स्थान अत्यंत ही संवेदनशील बन गया है, जिसके ट्रीटमेंट के लिए मुख्य सचिव की वीसी में भी जानकारी दे दी गई है। इधर, दूसरी ओर केदारनाथ हाईवे भी गौरीकुंड, सीतापुर जीएमवीएन के पास पत्थर आने के चलते अवरुद्ध रहा, जबकि अन्य जगहों पर भी मार्ग बंद होता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *