G-KBRGW2NTQN बदरीनाथ तथा मलारी हाईवे पर आवाजाही ठप्प – Devbhoomi Samvad

बदरीनाथ तथा मलारी हाईवे पर आवाजाही ठप्प

जोशीमठ। लगातार जारी मूसलाधार वारिश से जनजीवन अस्त-ब्यस्त होकर रह गया है। इसके चलते रैणी में अवरूद्ध सड़क पर छटवें दिन भी काम शुरू  नहीं हो पाया। रैणी ब्रिज पर खतरा अब भी बरकरार है। इस बीच बदरीनाथ हाईवे भी जगह-जगह मलवा आने से बंद पड़ा है। बीते 17 जून से लगातार हो रही मूसलाधार वारिश से पूरे सीमांत क्षेत्र का जनजीवन अस्त-ब्यस्त हो गया है। मुख्य सडकों के साथ ही ग्रामीण सडकों का भी संपर्क कट चुका है जबकि कई क्षेत्रों मे भूस्खलन होने से खेत-खलिहानों को भारी नुकसान की खबरे आ रही है। जोशीमठ-बदरीनाथ हाई वे भी कई स्थानों पर अवरूद्ध है। कंचनगंगा मे अवरूद्ध सडक को तो खोला गया लेकिन रडांग के साथ ही बलदौडा मे भी अभी मार्ग बंद है। भारी वारिश ने जोशीमठ के मारवाडी से माणा तक सडक को अत्यधिक नुकसान पहुंचाया है। जगह-जगह सडक धंसी है और दीवारें नदी मे समा गई हैं। जोशीमठ-मलारी मार्ग बीते कई दिनों से रैणी में भूस्खलन के कारण बंद पड़ा है। अभी तक भी भारी बारिश के कारण सड़क पर काम शुरू  नहीं हो पाया है। इस कारण लोग हैरान परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *