मौथरोवाला क्षेत्र में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
देहरादून। बीती रात मोथरोवाला क्षेत्र में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव मथुरा वाला नदी के पास बह कर आया है उपरोक्त सूचना पर चौकी बाईपास पुलिस मौके पर पहुंची जहां जानकारी हुई कि शव करीब 55 वर्ष के पुरुष व्यक्ति का है जिस के संबंध में आसपास लोगों से जानकारी की तो संज्ञान में आया कि मृतक व्यक्ति मांगने खाने वाला भिखारी है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं ओर कई वर्षों से यही लोगों से मांग कर खाता है तथा रोड के किनारे पर ही रहता है जिस संबंध में ज्यादा जानकारी की तो पाया की यह शव राजू पुत्र श्री चंद निवासी दीप नगर का है उसके परिवार वाले 25 साल पहले ही पहाड़ में चले गए थे जो दिमागी रूप से विक्षिप्त होने के कारण मांग कर खा रहा था परिजनों की तलाश करने पर मृतक की भाभी दीपनगर में मौजूद मिली जिनके द्वारा बताया कि हमारा मृतक से करीब 20-25 वर्षाे से कोई वास्ता नहीं है। जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त था।