शहीद राजेंद्र सिंह के घर पो खाल में जाकर दी श्रद्धांजलि
रिपोर्टिंग : सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली। आज पोखाल में शहीद राजेंद्र सिंह CRPF के जवान के घर पर जाकर श्री शांतिलाल शाह विधायक घनसाली, एवं पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह व उनके साथियों ने परिवार जनों से मिले व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा उनके चाचा कैप्टन लाल सिंह कंतुरा तथा उनके बड़े भाई लक्ष्मण सिंह एक्स फौजी से शहीद राजेंद्र के परिवार के हालचाल पूछे और उनके परिजनों से उनके दुख सुख जाने और उनसे मुलाकात की साथी उनके देश सेवा के कार्यों को नमन किया। क्योंकि आज देश की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा सिर्फ फौज के ही जवान द्वारा हो रही है इस दौरान कैप्टन लाल सिंह जी ने अपनी पिछले फौज के पूर्व अनुभवों को भी साझा किया उन्होंने कहा कि मैं बांग्लादेश की लड़ाई में देश की रक्षा के लिए लड़ा हूं साथ ही कारगिल युद्ध के दौरान भी देश के लिए युद्ध लड़ा और देश कि सेवा की है। शहीद राजेंद्र सिंह ने अपने पिछे पत्नी जो कि वर्तमान में ऋषिकेश में रह रही उनके परिवार में उनके बड़े भाई और चाचा जी है उनके संस्कार के लिए उनके भतीजे धीरेंद्र उर्फ विकास के द्वारा किया जा रहा हैं।
इस दौरान विजय सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य पोखल , हर्ष पाल मिश्रा अध्यक्ष जिला भेषज सहकारी संघ टिहरी गढ़वाल, जिला पंचायत सदस्य, डॉक्टर के एन डोभाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रुकम राही, गोविंद लाल शाह, रवि लाल जी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सामाजिक कार्य करता सत्यप्रकाश एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।