स्कूटी सवार पर गुलदार ने किया हमला, हालत गंभीर
श्रीनगर। पर्वतीय अंचलों में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना पौड़ी की है, जहां गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया। फिलहाल, घायल का इलाज श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में चल रहा है।
गौर हो कि श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार का आतंक से लोग दहशत में हैं। वहीं, बीते रोज देर शाम मनोहर बिष्ट पौड़ी से श्रीनगर अपने घर स्कूटी से जा रहे थे, तभी खंडाह के समीप गुलदार ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में मनोहर बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके शोर मचाने पर गुलदार मौके से जंगल की ओर भाग गया। वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने घायल को इलाज लिए श्रीनगर संयुक्त अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। वहीं, गुलदार के धमक से लोगों में खौफ का माहौल है। संयुक्त अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन लोकेश सलूजा ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद घायल की हालत ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।