संदिग्ध हालत में किशोरी और अधेड़ ने फांसी लगाई
हल्द्वानी। संदिग्ध हालत में एक अधेड़ और एक किशोरी ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वृन्दावन कालोनी निकट यूनिवर्सल स्कूल मुखानी निवासी हरीश पाण्डे पुत्र भोला दत्त पाण्डे ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे से झूल कर मौत को गले लगा लिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
इधर वर्मा कालोनी घोड़ानाला लालकुआं निवासी हितेश वर्मा की पुत्री लक्ष्मी ने भी अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी को फांसी पर झूलता देख परिजन एसटीएच लेकर आए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया है।