देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले मिले। जबकि कोरोना से संक्रमित 26 पुराने मरीज भी ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 343261 तक पहुंच गया है। हालांकि इनमें से 329521 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के 285 एक्टिव केस हैं। कोरोना से 7389 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के आज अलग-अलग लैबों से 19 हजार 27 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 19 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 19018 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल व पिथौरागढ़ में दो-दो, अल्मोड़ा, बागेर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व टिहरी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। जबकि तीन जिलों रूद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में आज कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।