चार धाम यात्रा की रोक को हटाने के लिए सामूहिक धरना प्रदर्शन
रिपोर्टिंग सत्य प्रकाश घनसाली
घनसाली गणेश गोदियाल के नेतृत्व में उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के द्वारा सरकार के निर्णय को बदलवाने के लिए और उनके कार्यों पर उंगली उठाते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी सम्मिलित हुए तथा चार धाम यात्रा की रोक को हटाने के लिए सामूहिक धरना प्रदर्शन उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा किया गया
इस मौके पर अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में कई लोगों ने इस आंदोलन में शिरकत किया जिसमें हर्ष पाल मिश्रा अध्यक्ष जी भैषज सहकारिता संघ टिहरी गढ़वाल ,श्रीधनीलाल शाह, पूर्व प्रमुख भिलंगना दिनेश लाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति कांग्रेस के जिला ब्लाक पदाधिकारी शामिल रहे।
सरकार को ज्ञात हो कि पिछले 2 साल से करो ना महामारी के दौरान से उत्तराखंड आर्थिक रूप से त्रासदी में है और चार धाम यात्रा से स्थानीय लोगों को मिलने वाले स्वरोजगार भी ठप पड़ा हुआ है सरकार की नियति पर सरकार की कार्यशैली पर स्थानीय समुदाय चार धाम यात्रा के पुरोहित समाज ने कई बार अपना विरोध प्रदर्शन किया है किंतु सरकार ने इस संबंध में किसी भी प्रकार का ठोस निर्णय नहीं लिया है
जिसके लिए मजबूरन कांग्रेस पार्टी के शिरीष नेतृत्व के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार के संज्ञान में लाया गया की आर्थिक स्थिति को देखते हुए क्षेत्र एवं देश की आस्था को मध्य नजर रखते हुए अतिशीघ्र चार धाम यात्रा शुरू की जाए साथी देवस्थानम बोर्ड को भंग कर पूर्व की भांति यथावत यथावत रखें और क्षेत्र हित में सरकार फैसला लें।