G-KBRGW2NTQN 44 राजकीय महाविद्यालयों में शुरू होगा रोजगारपरक पाठय़क्रम : धनसिंह – Devbhoomi Samvad

44 राजकीय महाविद्यालयों में शुरू होगा रोजगारपरक पाठय़क्रम : धनसिंह

25 कालेजों में फिजिक्स, मैथ्स के साथ कम्प्यूटर साइंस 
देहरादून। राज्य के 44 राजकीय कालेजों में रोजगारपरक पाठय़क्रम शुरू किये जायेंगे जबकि 25 राजकीय महाविद्यालयों में फिजिक्स, मैथ्स के साथ कम्प्यूटर साइंस विषय पढ़ाया जायेगा। यही नही आगामी एक अक्टूबर से राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होगा तथा नवम्बर में राजकीय विविद्यालयों को दीक्षांत समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। राजकीय विविद्यालय एवं महाविद्यालयों में डीजी लाकर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को  सचिवालय स्थिति डीएमएमसी सभागार में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें ये फैसले लिये गये। बैठक में आगामी एक अक्टूबर से समस्त राजकीय विविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही विविद्यालयों द्वारा संचालित विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम समय पर जारी करने के निर्देश विविद्यालयों को दे दिये गये हैं। डा. रावत ने कहा कि रोजगार को केन्द्रित करते हुए सूबे के 44 राजकीय महाविद्यालयों में रोजगारपरक पाठय़क्रम शुरू किया जायेगा जबकि 25 महाविद्यालयों में फिजिक्स, मैथ्स के साथ कम्प्यूटर सांइस विषय को पढ़ाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि रोजगार पाठय़क्रम और स्नातक स्तर पर फिजिक्स, मैथ्स के साथ कम्प्यूटर सांइस विषय रावत ने नवम्बर में सभी राजकीय विविद्यालयों को दीक्षांत समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये हैं, इसके अलावा विविद्यालयों को राज्य में गिरते शिशु लिंगानुपात को लेकर ग्राम स्तर पर सव्रे कर जागरूता अभियान संचालित करने को कहा गया। इसके लिए विविद्यालय स्तर एक नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा जो स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करेगा। विभागीय मंत्री डा. रावत ने विविद्यालयों को शीघ्र डीजी लाकर सुविधा शुरू कर छात्र-छात्राओं के अंकतालिकांए एवं प्रमाण पत्रों को अपलोड करने के कहा, ताकि छात्र-छात्राएं अपनी सुविधानुसार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें। सूबे के विविद्यालयों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग प्राप्त करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसके चेयरपर्सन कुमाऊं  विविद्यालय के कुलपति डा. एनके जोशी को नामित किया गया। कमेटी में निजी विविद्यालयों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *