शून्य ब्याज पर 683 मेले आयोजित करेगा सहकारिता विभाग : डा.धन सिंह राव
देहरादून। किसानों एवं महिला समूहों की मदद के लिए सहकारिता विभाग आगे आया है। इस क्रम में सहकारिता विभाग पहले की तरह ही शून्य ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराएगा। इसके लिए पूरे प्रदेश में 683 मेले आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा.धन सिंह रावत ने बुधवार को सहकारिता मुख्यालय भवन में सहकारिता विभाग की बैठक की जिसमें सहकारिता के आलाधिकारी और डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन भी शामिल हुए।
इस मौके पर डा.रावत ने कहा कि आगामी 10 अक्टूबर से ऋण वितरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि वे इसकी पूरी तैयारियां कर लें। उन्होंने कहा कि शून्य ब्याज पर 683 मेले आयोजित किये जाएंगे। 13 जिलों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस ऋण मेले का उद्धघाटन करेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक, सांसद, डिस्ट्रिक्ट को -आपरेटिव बैंक के चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। न्याय पंचायत स्तर पर लगने वाले इन मेलों में लोग ऋण लेकर स्वरोजगार कार्यक्रम चलाएंगे। यह ऋण वितरण कार्यक्रम दिसंबर तक चलाया जायेगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को मुख्यमंत्री डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक के नए एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाएंगे।