जिला ” जसवंत गढ़ ” के लिए हुआ आंदोलन तेज
संवादाता
पौड़ी। जसवंत गढ़ जिला गठन को लेकर जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति ने अपना आंदोलन तेज कर दिया, मां डिफेंस एकेडमी गौलीखाल में संघर्ष समिति की कार्यनीति बैठक में कई बड़े फैसले लिए गये समिति की चार यूनिट तैयार की गई 1, तीलू रौतेली शक्ति संगठन 2, भूतपूर्व सैनिक मित्र संगठन 3, क्रांतिकारी राम प्रसाद नौटियाल लोक वाहिनी 4, आंदोलनकारी आनंद सिंह गुसांई युवा वाहिनी । यह सभी यूनिट जसवंत गढ़ संघर्ष समिति की योजनाओं को जनता तक ले जायेगी समिति के अध्यक्ष कर्नल जय वर्धन रावत ने कहा कि हम आपने आंदोलन को हर स्तर तक लड़ेंगे और 17 नवंबर को महाबीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत की शहादत पर जसवंत सिंह रावत बलिदान दिवस नैनींडांडा में मनाऐगी , समिति के संयोजक आर .पी.ध्यानी ने कहा कि हर गांव के स्वागत द्वार और हर व्यापारिक संस्थान दुकान पर लगे साइन बोर्ड पर जिला पौड़ी गढ़वाल की जगह जिला जसवंत गढ़ लिखा जाय उनकी इस घोषणा ने युवाओं में भारी जोश बना और पूरी रात नैनींडांडा विकास खण्ड के कई बाजारों के साइन बोर्डों पर जिला पौड़ी गढवाल की जगह जिला जसवंत गढ़ लिख दिया इस बीच कई जगह रात को आंदोलनकारियों से पुलिस की झड़प भी हुई।