पूर्व विधायक शैला ने की केदारनाथ के लिये ई-पास बढ़ाने की मांग
पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर समस्या से कराया अवगत
अगस्त्यमुनि। केदारनाथ की पूर्व विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने संस्कृति, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिल कर चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों के लिये ई-पास की संख्या को बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से चारधाम यात्रा पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी बन्द थी। जिस कारण चारधाम पर आश्रित समस्त छोटे बड़े व्यवसायी गम्भीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
वर्तमान में सरकार ने जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लेते हुए चार धाम यात्रा प्रारम्भ कर दी, लेकिन सरकार एवं देवस्थानम बोर्ड द्वारा जिस प्रकार बद्रीनाथ में 1000, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 तथा जमुनोत्री में 400 तीर्थयात्रियों को अनुमति दी है, वह बहुत ही कम है और इसके लिए ई पास की बाध्यता भी है। अब जबकि यात्रा को केवल एक माह का ही समय बचा है और देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर ई पास के लिये बुकिंग पूर्ण हो गई है। जबकि निर्धारित संख्या में तीर्थयात्री नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसें धामों में बहुत ही कम मात्रा में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। और प्रशासन बिना ई पास के आगे जाने नहीं दे रहा है। ऐसे में ई पास की संख्या को बढ़ाया जाना आवश्यक है अथवा ई पास की बाध्यता समाप्त की जानी चाहिए।
़