मकान लाल वेश्रियाल ने उठाई बालगंगा डिग्री कॉलेज सेंदुल की समस्याओं की मांग और दिया ज्ञापन रजिस्टार को
रिपोर्टिंग सत्य प्रकाश ढोडियल घनसाली
घनसाली।
उत्तराखंड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मकान लाल बेसरियाल ने बाल गंगा महाविद्यालय सैंदुल केमर मे विज्ञान एवँ कला संकाय में सीटे बढ़ाने के सम्बंध में कुल सचिव को पत्र सौपा मकान लाल ने कहा कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र का मात्र एक उच्च शिक्षा संस्थान हैं ओर सीट भर जाने के कारण हमारे क्षेत्र के तमाम नवीन प्रवेशार्थी शिक्षण से वंचित रह रहे हैं क्योंकि और घनसाली विधानसभा क्षेत्र में कोई और उच्च शिक्षा का केन्द्र नही है विज्ञान और कला संकाय के 15 विषय बालगंगा महाविद्यालय में संचालित है ओर छात्र / छात्राओ को प्रवेश दिलाने में सभी अभिभावक बहुत परेशान है आज के युग मे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में निराशा हैं मकान लाल ने कहा कि छात्र छात्राओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में परेशानी को देखते हुए आज मकान लाल बेसरियाल ,मुन्नी देवी बिष्ट,प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस,सतीश शाह,प्रधान गवाणा ,लोकेंद्र शाह , लवराज आदि साथियों ने मिलकर कुल सचिव ज्ञापन दिया