G-KBRGW2NTQN जन विकास सहकारी समिति की जनसरोकारों की यात्रा का शुभारंभ आज – Devbhoomi Samvad

जन विकास सहकारी समिति की जनसरोकारों की यात्रा का शुभारंभ आज

मुख्यमंत्री आईआईटी सभागार सव्रे चौक में कार्यक्रम का करेंगे उदघाटन
कार्यक्रम में प्रदेश के दूरदराज गांव से लघु व कुटी उद्योग से जुड़े लोग होंगे शामिल
देहरादून। उत्तराखण्ड जन विकास सहकारी समिति पहल-2021 के माध्यम से अपनी जन सरोकारों की यात्रा का शुभारंभ करने जा रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सव्रे चौक स्थित आईआईटी सभागार में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के दूरदराज गांव व बाहरी राज्यों से लघु एवं कुटीर उद्योग से जुड़े लोग शामिल होंगे।  यह जानकारी शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष संजय उनियाल ने पत्रकारों से बात करते हुए दी। उन्होंने बताया कार्यक्रम में ’उत्तराखंड रत्न’ पुरस्कार मुख्यमंत्री की ओर से दिया जाएगा। यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाएगा जो अपने – अपने क्षेत्रों में उत्तराखंड के अदंर लघु एवं कुटीर उद्योग, स्वरोजगार एवं रोजगार से जुड़े हुए क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहे है।
उन्होंने कहा कि एक बेहतर, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखंड के लिए उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति ने ’उत्तराखंड बचाओ अभियान’ की शुरुआत की है। जिसके तहत उत्तराखंड के दूरदराज के गांवों में बसने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आत्मनिर्भर उत्तराखंड के जरिए पहाड़ में बसने वाले महिलाओं एवं पुरुषों को सशक्त किया जाएगा एवं उन्हें उत्तराखंड के भौगोलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय एवं अन्य पहलुओं को आसानी से समझने के लिए जागरूक किया जाएगा एवं पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह भण्डारी ने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण तभी संभव है जब उत्तराखंड के लोग उत्तराखंड में रहकर अपना रोजगार प्राप्त कर सके, अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध हो सके। लघु एवं कुटीर उद्योगों के लिए उचित व्यवस्था मिल सके जिससे रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सके। समिति के महासचिव जगदीश भट्ट ने कहा कि समिति उत्तराखंड में लघु एवं कुटीर उद्योगों को वि स्तर पर ले जाना चाहता हैं। उत्तराखंड के लिए यह लघु एवं कुटीर उद्योग स्वरोजगार का एक व्यापक व्यवस्था बन सकता है जिसके अंतर्गत हम लाखों लोगों को स्वरोजगार मुहैया करा सकते हैं। पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के ओर से तारा दत्त शर्मा, जयदेव कैंथोला, गिरिजा किशोर पांडे, बसंत पांडे व महेश भट्ट एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *