हुड़दंग मचा रहे युवकों ने फाड़ दी पुलिसकर्मियों की वर्दी, गिरफ्तार
देहरादून। अपनी पहुंच की धौंस रखने वालों में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में सड़क पर हंगामा कर रहे तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों की ही वर्दी फाड़ डाली। पुलिसकर्मियों की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने झगड़ा कर रहे युवकों को झगड़ा न करने के लिए समझाने का प्रयास किया था। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में कांस्टेबल तेजपाल सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। तहरीर के अनुसार बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कांस्टेबल तेजपाल सिंह और कांस्टेबल मोहित सैनी गश्त पर थे। गश्त करते हुए दोनों कांस्टेबल नालापानी से राजपुर रोड ग्रेट वेल्यू होते हुए दिलाराम चौक की तरफ जा रहे थे । इस दौरान जब वे दोनों एचडीएफसी बैंक राजपुर रोड के पास पहुंचे तो वहां तीन युवक रजत वालिया निवासी माउण्ट व्यू कालोनी सहस्त्रधारा रोड, वरूण अवान निवासी मानक विहार सहस्त्रधारा रोड और अमित असवाल निवासी दून विहार जाखन राजपुर रोड सडक पर हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाने और झगड़ा न करने को समझाने का प्रयास किया। परन्तु तीनों आपस में एक दूसरे को छोड़कर पुलिसपार्टी पर ही पिल पड़े। तीनो ने पुलिसकर्मियों के साथ ही मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी। आरोपितो ने पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया और उनकी सरकारी वर्दी फाड़ डाली। मुसीबत में फंसे पुलिसकर्मियों को बचने के लिए थाने से फोर्स मंगवानी पड़ी। जिसके बाद तीनों को काबू कर थाने लाकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई। तीनों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।