थराली। उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने नवस्वीकृत राजकीय महाविद्यालय देवाल के लिए प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसरों के साथ ही कार्यालयी स्टाफ के कुल 14 एवं आउटसोसिर्ंग से 4 पदों की स्वीकृति दे दी है। इस पर देवाल क्षेत्र की जनता के साथ ही आम लोगों ने राज्य सरकार का आभार जताया है।
दरअसल पिछले महीनों राज्य सरकार ने डिग्री कालेज विहिन देवाल विकास खंड में एक कालेज खोलने की स्वीकृति तो दे दी थी किंतु इसके संचालन के लिए स्टाफ के संबंध में किसी भी तरह की स्वीकृतियां जारी न होने से इसी शिक्षा सत्र से कालेज संचालन के संबंध में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि क्षेत्रीय जनता एवं जन प्रतिनिधियों के प्रयास से कालेज के अस्थाई संचालन के लिए बकायदा तलौर, पदमल्ला में वैकल्पिक व्यवस्था भी कर दी गई है किंतु कालेज का संचालन अब तक शुरू नही हो पाया है। इसके चलते कालेज के संचालन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैल रही थी। गुरूवार देर सायं प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने निदेशक उच्च शिक्षा हल्द्वानी को लिखे एक पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप सरकार ने नवसृजित राजकीय महाविद्यालय देवाल के लिए एक प्राचार्य के पद के साथ ही हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, संस्कृति, गणित, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों के साथ ही प्रयोगशाला सहायक के एक-एक, कनिष्ठ सहायक के दो समेत कुल 14 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा प्रयोगशाला परिचर, अनुसेवक एवं चौकीदार के एक-एक पद स्वीकृत करते हुए इन पदों को आउटसोर्स से भरे जाने की बात कही है। देवाल डिग्री कालेज के लिए पदों की स्वीकृति मिलने के बाद आम जनता ने खुशी व्यक्त की है। देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने नवस्वीकृत देवाल डिग्री कालेज के लिए पदों की स्वीकृति जारी किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह का आभार जताते हुए कहा कि राज्य के दूरस्थ विकास खंडों में सुमार देवाल में महाविद्यालय का संचालन शुरू होने के चलते इस क्षेत्र में भी आने वाले समय में निश्चित रूप से उच्च शिक्षा की बयार बहेगी और क्षेत्र के गरीब परिवारों के पाल्यों को इसका भारी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत के माध्यम से इस कालेज का उद्घाटन करवाने का प्रयास किया जाएगा।