आत्महत्या के लिए पुल में चड़ी बालिका, पुलिस ने बचाया
बागेसोर। कपकोट थाना अंतर्गत दुलम गांव में सोमवार की सुबह एक बालिका आत्महत्या करने की नियत से दुलम पुल में चढ़ गई। इस बीच अग्निशमन दल को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने वहां जाकर बालिका से बात करके उसे सुरक्षित निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह दुलम गांव की एक बालिका घर से नाराज होकर दुलम पुल में चढ़ गई तथा वह नदी में कूदने की तैयारी करने लगी। तभी किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो अग्निशमन दल के कर्मचारी सादी वर्दी में तुरंत वहां पहुंचे तथा बालिका से बात की जिस पर उसने बताया कि वह आत्महत्या की नियत से पुल में गई है तथा अपने जीवन से तंग आ चुकी है। पुलिस कर्मियों ने उसे समझाया तथा उसकी काउंसलिंग करके उसे पुल से बाहर निकाला इसके बाद परिजनों को सौंप दिया है।