स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
देहरादून। कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत की हालत में काफी सुधार है। देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। गत दिवस उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था। हालांकि दर्द व सूजन के कारण चौथे दिन भी उनके टखने व घुटने की एमआरआई नहीं हो सकी। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि सूजन कम होने पर ही एमआरआई की जाएगी।
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार बीती शुक्रवार सुबह को नारसन बार्डर में दुघर्टनाग्रस्त हो गई थी। भीषण कार हादसे में ऋषभ के शरीर के कई हिस्सों में चोट है। उनके माथे पर दो कट हैं। वहीं दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया। दाहिनी कलाई, टखना, पैर के अंगूठे व शरीर के पिछले हिस्से में भी रगड़न है। मैक्स अस्पताल के हड्डी रोग, स्पाइन, न्यूरो, प्लास्टिक सर्जन व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। पिछले दिनों की तुलना में उनके स्वास्थ्य में काफी हद तक सुधार है। पर घुटने में सूजन व दर्द बना हुआ है, जिस कारण घुटने की एमआरआई नहीं हो सकी।
इसके बाद ही बीसीसीआई की सहमति पर लिगामेंट की सर्जरी का निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए ऋषभ को इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया भी भेजा जा सकता है। इधर, क्रिकेटर ऋषभ के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए रोजाना तमाम वीआईपी, क्रिकेटर व अन्य लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट आदि ने भी अस्पताल पहुंचकर ऋषभ का हाल जाना। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऋषभ के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। अस्पताल के डाक्टरों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें बेहतर इलाज दिया जाए।