प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश
देहरादून। शासन ने प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये हैं। सचिव शिक्षा राधिका झा ने निदेशक प्राथमिक को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये हैं।
निर्देश के साथ उच्च न्यायालय द्वारा नंदन सिंह बोरा बनाम उत्तराखंड सरकार की रिट संख्या 350 पर आये निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाए।
कोर्ट ने गत एक सितंबर को इस संबंध में आदेश दिये थे कि एनआईओएस से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त 2017-19 की अवधि के अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक की जनपदवार विज्ञप्ति में सम्मिलित करने के निर्देश दिये थे। सचिव शिक्षा ने कोर्ट के अंतरिम आदेश का अनुपालन करते हुए इस भर्ती में जनपदवार रिक्त पदों को भरे जाने के लिए अग्रेत्तर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।