टेक्नीशियनों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
अभ्यर्थी अब आगामी 15 अक्टूबर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
देहरादून। राजकीय मेडिकल कालेजों में टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि एक माह के लिए बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी अब आगामी 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने बीते माह समूह ग के अंतर्गत टेक्नीशियन संवर्ग के 306 रिक्त पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर तय की गई थी।
लैब टेक्नीशियन के 104, सीएसएसडी टेक्नीशियन के 63, ओटी टेक्नीशियन के 62, रेडियोग्राफिक्स टेक्नीशियन के 34, डेंटल टेक्नीशियन के 16, ऑक्यूपेशेनल थेरेपिस्ट के आठ, फिजियोथेरेपिस्ट के छह, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन के पांच, ईसीजी टेक्नीशियन के चार और आडियोमेट्री टेक्नीशियन व रिफ्रेक्शिनिष्ट के दो-दो पद हैं। कई अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि स्टेट मेडिकल फैकल्टी व पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण न होने के कारण वह आवेदन करने वंचित रह जाएंगे। इसलिए उन्हें कुछ और समय दिया जाए। अभ्यर्थियों की इस समस्या को देखते हुए अब आवेदन की तिथि विस्तारित की गई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की सचिव गरिमा रौंकली ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अंतिम तिथि बढ़ने से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।