ऊफनाई गोरी नदी को ट्राली से पार कर हुड़की गांव जाती स्वास्थ्य विभाग की टीम।
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। जिस प्रकार लक्ष्मण को संजीवनी देने के लिए हनुमान के आगे सारी बाधाएं बौनी हो गई थीं, ठीक उसकी प्रकार कोरोना योद्धा भी सारी मुश्किलों को पार कर लोगों का टीकाकरण कर रहे हें। ऐसा ही एक वाकया विकासखंड के अंतिम गांव हुड़की का सामने आया है। यहां टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उफनाती गोरी नदी को ट्रॉली के सहारे पार करने के साथ ही कुल 11 किमी की पैदल दूरी तय की।
विकासखंड के अंतिम गांव हुड़की में टीकाकरण कराना स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। फार्मासिस्ट विनोद खोलिया के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गाड़ी से बरम पहुंची। बरम के पास उफनाती गोरी नदी को पार करने के लिए कोई स्थायी पुल नहीं है। ऐसे में टीम ट्रॉली के सहारे नदी पार कर हुड़की पहुंची। बरम से हुड़की जाने-आने में उन्हें 11 किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ी। टीम ने गांव में तीन दिव्यांग, 11 बुजुर्गों सहित कुल 38 लोगों का टीकाकरण किया। इस दल में भूमिका डसीला, प्रीति साह, प्रिया चावला, नवीन बोरा शामिल रहे।