छात्रा पर फायर झोंक कर फरार हुए बदमाश
गले पर लगे र्छे, पुलिस मौके पर
देहरादून । मंगलवार की रात टय़ूशन पढ़कर घर लौट रही छात्रा पर दो बदमाशों ने फायर झोंक दिया। फायर लगने से छात्रा स्कूटी समेत नाले में गिर गई । र्छे छात्रा की गर्दन में लगे हैं। जबकि नाले में गिरने से भी उसे गंभीर चोट लगी है। घटना कारगी चौक के पास शिवालिक एनक्लेव में हुई।
गोलीकांड की सूचना मिलने पर पटेलनगर पुलिस मौके पर पहुंची। फायर कर फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पटेल नगर में रहने वाली एक छात्रा टय़ूशन पढ़कर घर लौट रही थी। इसी दौरान दो बदमाशों ने उस पर फायर झोंक दिया । बताया जा रहा है कि र्छे छात्रा की गर्दन पर लगे हैं । र्छे लगने से वह स्कूटी समेत नाले में गिर गई । उधर फायर झोंक कर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। कारगी चौक के पास शिवालिक एनक्लेव में हुई घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे उपचार दिया जा रहा है । पुलिस फायर कर फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है।