G-KBRGW2NTQN अजेंद्र ने राहत शिविरों में प्रभावितों से की मुलाकात – Devbhoomi Samvad

अजेंद्र ने राहत शिविरों में प्रभावितों से की मुलाकात

प्रभावितों को बांटे इलेक्ट्रिक कैटल
जोशीमठ।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं जोशीमठ भू धंसाव राहत, बचाव, पुनर्वास एवं विस्थापन कायरे की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि अजेंद्र अजय ने रविवार को जोशीमठ पहुंचकर राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने प्रख्यात कथावाचक संत मुरारी बापू द्वारा पीड़ितों के लिए भेजे गए इलेक्ट्रिक कैटल का भी वितरण किया।
सीएम के विशेष प्रतिनिधि अजेंद्र अजय ने जोशीमठ में संस्कृत महाविद्यालय, होटल उदय पैलेस, होटल सिद्धार्थ, अनमोल होम स्टे आदि राहत शिविरों मे लोगों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होने राहत शिविरों में रह रहे लोगों से प्रभावितों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार जोशीमठ भू धंसाव आपदा को लेकर बेहद गंभीर है। राहत, बचाव, पुनर्वास व विस्थापन से संबंधित कार्यों की प्रतिदिन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय निगरानी कर रहा है। आपदा पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर बसाने की कवायद चल रही है। देश के शीषर्स्थ संस्थानों के वैज्ञानिक जोशीमठ का भूगर्भीय सव्रेक्षण कर रहे है। रिपोर्ट आने के बाद ही ट्रीटमेंट की कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि वह यहां कैंप कर भू धंसाव प्रभावितों की समस्याओं को जानने का प्रयास कर पुनर्वास व विस्थापन पर आम सहमति बनाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, भाजपा कार्यकर्ता सुभाष डिमरी, अंशुल भुजवाण, प्रदीप नौटियाल, विजय कपरूवाण, प्रवेश डिमरी, मुकेश डिमरी, रविंद्र शाह, एसडीएम अजयबीर सिंह, तहसीलदार प्रदीप नेगी व बीकेटीसी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *